लाहौर में भारत का राष्ट्रगान बजने पर PCB भड़का, ICC से मांगा जवाब

लखनऊ डेस्क: पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन विवादों का सिलसिला अभी भी जारी है। हर दिन एक नई कंट्रोवर्सी सामने आ रही है। अब लाहौर में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के मैच के दौरान भारत का राष्ट्रगान बजने पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आईसीसी पर कड़ी आपत्ति जताई है।

22 फरवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच हो रहा था। दोनों टीमों के राष्ट्रगान बजाए जाने थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के एंथम से पहले गलती से भारत का राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ बजने लगा। इस गलती पर विवाद खड़ा हो गया और पीसीबी ने आईसीसी से जवाब मांगा।

पीसीबी का कहना है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं आई है और सभी मुकाबले दुबई में हो रहे हैं, फिर भी भारत का राष्ट्रगान क्यों बजाया गया। पीसीबी ने आईसीसी को इस गलती का जिम्मेदार ठहराया है, क्योंकि टूर्नामेंट की देखरेख और संचालन आईसीसी के अधिकारियों के हाथ में है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन पर करोड़ों रुपये खर्च किए हैं और लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम के अलावा कराची और रावलपिंडी के स्टेडियम को भी अपग्रेड किया है। लेकिन इस गलतफहमी से पीसीबी की किरकिरी हुई, और जैसे ही भारत का राष्ट्रगान बजा, स्टेडियम में मौजूद दर्शक भड़क उठे। हालांकि, राष्ट्रगान को तुरंत ही रोका गया और ऑस्ट्रेलिया का एंथम बजाया गया, लेकिन यह चंद सेकंड की गलती पाकिस्तान का मजाक बनने के लिए काफी थी। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया और पीसीबी को ट्रोल किया जाने लगा।

इससे पहले, भारत-बांग्लादेश मैच के लाइव ब्रॉडकास्ट के दौरान चैंपियंस ट्रॉफी के लोगो में पाकिस्तान का नाम न होने को लेकर भी विवाद हुआ था। इसके बाद पीसीबी ने इस मुद्दे पर भी आईसीसी से सफाई मांगी थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन