कार ने मारी टक्कर, 200 मीटर तक घसीटता रहा ई-रिक्शा, 9 घायल

भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत : पूरनपुर में हाईवे पर तेज रफ़्तार कार ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ई रिक्शा दौ सौ मीटर तक घसीटता रहा। ई-रिक्शा व कार में सवार 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए डायल 108 एंबुलेंस की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां घायलों की हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

घटनाक्रम के बाद हाईवे पर लोगों कि भारी भीड़ इकट्ठा हो गई जिसके हाइवे पर लंबा जाम लग गया। घुंघचाई थाना क्षेत्र के गांव केशवपुर के रहने वाले आकाश पुत्र रामगोपाल उम्र 20 वर्ष शनिवार समय लगभग 10ः30 पर अपनी बहन गोपी को पूरनपुर छोड़ने आ रहा था।

बताया जा रहा है कि उसकी बहन एक प्राइवेट अस्पताल में काम करती है। वहीं कार सवार गांव धियोना थाना गजरौला निवासी रजनी देवी पत्नी सूरजपाल (26) वर्षीय, विजय भारती पुत्र छत्रपाल (37) वर्षीय, प्रेम देवी पत्नी छत्रपाल (55)वर्षीय, सूरजपाल पुत्र छत्रपाल (28)वर्षीय, मानव पुत्र विजय भारती (8)वर्षीय, लक्ष्मी देवी पत्नी विजय भारती, बरसा देवी पुत्री विजय उम्र (10) वर्ष सभी लोग कसगंजा के रहने वाले कधंई के पुत्र की शादी समारोह में शामिल होने एक दिन पूर्व गए थे। कार सवार शादी समारोह से घर वापस लौट रहे थे। लुकटिहाई के पास में कार और रिक्शा की टक्कर हो गई।

इस हादसे में कार सवार व ई रिक्शा सवार दोनों ही लोग घायल हो गए। घायलों को डायल 108 एम्बुलेंस की मदद से उपचार के लिए सीएचसी पूरनपुर में भर्ती कराया गया‌ जहां डॉक्टर ने उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन