बाजार में बिक रही रंगीन चाय, असुरक्षित होने के संदेह पर संग्रहित किये गये नमूने

बहराइच : सहायक आयुक्त (खाद्य)-2, अमर सिंह ने नानपारा बाजार में विक्रय हो रही लोबोसा मिक्स ब्राण्ड की रंगीन चाय के खिलाफ खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीमों के द्वारा छापेमारी की जानकारी दी। छापे के दौरान चार खाद्य कारोबारकर्ता लोबोसा मिक्स ब्राण्ड के गोल्डेन स्पेशल मिक्स और गार्डेन फ्रेश फ्लेवर्ड टी कंसंट्रेट को बिक्री करते हुए पाए गए। इन कारोबारकर्ताओं ने बताया कि यह चाय बरेली से ट्रांसपोर्ट के माध्यम से आती थी, और वे इसे छोटे पैकेट्स में मंगवाकर बिक्री करते थे।

चाय के असुरक्षित होने के संदेह पर नमूने एकत्रित कर खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला भेजे गए, जहां जांच के बाद यह चाय असुरक्षित पाई गई। इसके बाद, बहराइच जिले में इस चाय की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने इस ब्राण्ड की चाय की बिक्री की सघन जांच शुरू कर दी है और भविष्य में यदि कोई दुकानदार इसे बेचेगा, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

खाद्य कारोबारकर्ताओं से यह अपील की गई है कि वे लोबोसा मिक्स ब्राण्ड की गार्डेन फ्रेश फ्लेवर्ड टी कंसंट्रेट (बैच नं. 0010) की बिक्री से बचें, अन्यथा उन पर खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन