सपा की गणित हुई हवा-हवाई, राधन के चुनावी संघर्ष में भाजपा को मिली जीत

भास्कर ब्यूरो

कानपुर : बिल्हौर के राधन जिला पंचायत सीट पर शुक्रवार को मतगणना में चौंकाने वाले परिणाम सामने आए। प्रबल दावेदारी की ताल ठोकते सपाइयों की गणित हवा हवाई हो गई। जबकि भाजपा के शिवम ने बाजी मार सत्ता के भरोसे को कायम रखा।

राधन जिला पंचायत सीट पर निवर्तमान सदस्य राजा दिवाकर का निधन होने चलते बुधवार को उपचुनाव संपन्न हुआ। दलित आरक्षित सीट पर भाजपा समर्थित शिवम गौतम समेत सपा के रचना सिंह गुट से हरेंद्र बहादुर गौतम और मुनींद्र शुक्ला खेमे से कालिका प्रसाद कोरी मैदान प्रबल दावेदार में रहे। प्रत्याशियों की जीत के लिए नेताओं ने प्रचार प्रसार में भरपूर ताकत झोंक प्रबल दावेदारी की ताल तो ठोंकी, मगर परिणाम ने सपाइयों की गणित पर पानी फेर दिया।

शुक्रवार को शुरू हुई मतगणना में अंत में भाजपा के शिवम गौतम को सर्वाधिक 4562 मत मिले। इसी के साथ शिवम ने अपने प्रतिद्वंदी हरेंद्र बहादुर गौतम को 2374 मतों से पराजित कर दिया। जबकि कालिका प्रसाद कोरी 1372, विपिन गौतम 1836 और चंद्रभान 59 मतों में ही सिमटकर रह गए। इस चुनाव में भाजपा के एकमात्र दावेदार की जीत के साथ ही रचना गुट के प्रत्याशी को हार के भी चर्चे हैं।

चूंकि सपा के कद्दावर मुनींद्र शुक्ला, निर्भय सिंह यादव समेत दिग्गजों का साथ होने के बावजूद दावेदार कालिका कोरी के मतों का ग्राफ धड़ाम हुआ। इससे आगामी विधानसभा चुनावों को थ्योरी पर असर होना तय मन जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन