
हाटा, कुशीनगर। बजट सत्र के चौथे दिन नियम 301 के तहत हाटा विधायक मोहन वर्मा ने जनहित से जुड़ा मामला सदन में उठाया। विधायक श्री वर्मा ने सदन को अवगत कराया कि सर्व विदित है कि उम्र दराज वृद्ध जनों की बैंक में केवाईसी नहीं हो पाने के चलते उनके वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन अथवा दिव्यांग पेंशन समय से नहीं मिल पा रहा है। उम्र बढ़ने के साथ ऊंगलियों के निशान मिट जाते हैं। थंब इम्प्रेशन के बावजूद मशीन उँगलियों के निशान को स्कैन कर पाने में असफल हो जाता है। अधिकतर ग्रामीण लोगों के आधार में रजिस्टर्ड नंबर या तो खो गये है या तो बदल गये है। जिससे ओटीपी उस रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर पहुंचता है, लेकिन वह मोबाइल नंबर दूसरे के नाम से रजिस्टर्ड हो जाने के कारण ओटीपी नहीं मिल पाता, जिसके चलते आधार में संशोधन भी नहीं हो पाता। जिससे उनके बैंक से जरूरी काम-काज बाधित हो जाता है। वृद्धजन बैंक का चक्कर काटने लगते हैं। इससे गरीब और जरूरतमंद लोग जैसे वृद्ध, विधवा व दिव्यांगजन को परेशानियों से होकर गुजरना पड़ता है।जनसुनवाई के दौरान अथवा क्षेत्र भ्रमण के दौरान इस तरह की समस्या सामने आ रही है। आधार कार्ड मोबाइल नंबर परिवर्तन के लिए उत्तर प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में आधार संशोधन केन्द्र खोलने की आवश्यकता है।यह लोकमहत्व से जुड़ा एक गंभीर मुद्दा है । यह मुद्दा केवल किसी एक जनपद से नहीं अपितु पूरे प्रदेश से जुड़ा है । जिस पर तुरंत कार्रवाई जनहित में जरूरी है ।