अज्ञात चोरों ने तोड़ा घर का ताला, किया लाखों का सामान चोरी

पिपरा बाजार, कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थाना के खजुरिया गांव में गुरुवार की रात अज्ञात चोरो ने एक घर का ताला तोड़कर नकदी ,जेवरात सहित अन्य लाखों का सामान चुरा लिया। गृहस्वामी ने पुलिस को तहरीर दे दी है।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के ग्राम सभा खजुरिया की नोनिया टोली निवासी लकडू चौहान रोजी रोटी के लिए बाहर रहकर कमाते हैं। घर पर एक 12 वर्ष का पुत्र और उनकी पत्नी शंकुतला रहती है। गुरुवार की शाम भोजन के बाद शंकुतला कमरे सोने चली गई। देर रात को अज्ञात चोर घर मे घुस गए और कमरे का कुंडी बाहर से बंद करते हुए दूसरे कमरे का दो ताला तोड़कर अंदर रखे बाक्स को घर से सौ मीटर खाली खेत मे लाकर उसे तोड़कर अंदर रखा लाखों का आभूषण व 30 हजार नकद चुराकर चंपत हो गए । गृहस्वामिनी शंकुतला ने पुलिस को तहरीर दे दी है। शुक्रवार दोपहर को प्रभारी थानाध्यक्ष नेबुआ नौरंगिया मयफोर्स के साथ मौके पर पहुचकर घटना जांच करते हुए लोगो से पूछताछ की। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर मिली है, मामले की जांच की जा रही है।

चोरी के खुलासे को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन
पिपराबाजार। खजुरिया गांव मे गुरुवार रात हुई लाखो की चोरी की घटना में पुलिस की निष्क्रियतासे आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर  घटना का पर्दाफाश करने के साथ लपरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
इस दौरान पंकज , गौतम, बृजेश कुशवाहा, पूर्णवासी, पारस, सुरेश, भुआल,बवशिष्ठ, शंकुतला आदि का आरोप है कि पुलिस रात्रि गश्त नहीं करती है। पुलिस की निष्क्रियता की वजह से यह चोरी की घटना हुई है।इसके पहले भी आधा दर्जन से अधिक हुई चोरी की घटनाओं का आज तक पर्दाफाश नही हो सका है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन