सिद्धार्थनगर : नारमल बने मधवापुर कलां के ग्राम प्रधान 119 वोटों से जीते

सिद्धार्थनगर के विकास खंड खुनियांव के ग्राम पंचायत मधवापुर कला में 19 फरवरी 2025 को ग्राम प्रधान के पद के लिए चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। चुनाव की तिथि पर 2377 मतदाताओं में से 1203 लोगों ने वोट डाले, जिसमें कुल आठ प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे।

प्रधान पद पर नारमल ने 633 वोट प्राप्त कर अपने प्रतिद्वंदी रेशमा को 119 वोटों से हराया। रेशमा ने 514 वोट प्राप्त किए और दूसरे स्थान पर रहीं।

चुनाव की प्रक्रिया के दौरान मिश्रौलिया थाना प्रभारी हरिओम कुशवाहा और क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज की देखरेख में मतदान और गणना की प्रक्रिया सुरक्षित रूप से पूरी की गई। प्रधान प्रतिनिधि अब्दुल वकील ने चुनाव परिणामों के बाद ग्रामवासियों को बधाई दी और सभी को धन्यवाद दिया।

ग्राम प्रधान पद की चुनावी प्रक्रिया में अफजल हुसैन, मन्नू, संजय पासवान, अर्जुन इसरार अहमद समेत अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन