
- कई बार पैमाईश के बाद भी अवैध कब्जेदार पर कार्यवाही नहीं।
- सरकारी भूमि पर बना दिया गया पांच मंजिला आलीशान होटल
- 6 महीने बाद भी इलेक्ट्रॉनिक मशीन से नाप रिपोर्ट नहीं – अपर नगर आयुक्त
लखनऊ: राजधानी के सरोजनी नगर में सरकारी जमीनों को सुरक्षित करने को लेकर मंडला आयुक्त जमीनी स्तर लगातार मॉनीटरिंग करती रहती है लेकिन कुछ भ्रष्टाचार में लिफ्ट अधिकारियों की वजह से सरकारी जमीनों पर आलीशान इमारतें बनकर तैयार खड़ी हैं।
जहां एक ओर सूबे के मुखिया उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रीजीरो टॉलरेंस की पॉलिसी को लेकर अधिकारियों को समय-समय पर आवश्यक निर्देश देते रहे हैं ।
लखनऊ कानपुर रोड स्थित बेहसा गांव में सरकारी जमीन पर पांच मंजिला इमारत निर्माण होगा शिकायत के बाद जागा प्रशासन जॉच की प्रकिया जागा प्रशासन और जांच शुरू हुई गई बार राजस्व तहसील व नगर निगम की टीम पैमाईश की और जो निर्माण हुआ वह सरकारी खसरा संख्या 299/2 जो कि राजस्व अभिलेखों में ऊसर/बंजर दर्ज हैं । बेहसा स्थित 32 वीं वाहिनी पीएसी के पास निजी जमीन पर एनओसी लेकर सरकारी भूमि पर होटल निर्माण कर दिया शिकायतकर्ता दिनेश कुमार सिंह चौहान की शिकायत पर जांच शुरू हुई जनवरी माह में आईजीआरएस द्वारा शिकायत की थी जिस पर एंटी भू माफिया टास्क फोर्स के तहत नगर निगम व तहसील राजस्व की टीम संयुक्त पैमाइश कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए मामला भ्रष्टाचार से जुड़ा है लेकिन अभी तक कोई मुकदमा तक दर्ज नहीं कराया गया है और ना ही जमीनी स्तर पर कोई भी कार्यवाही की गई है सरोजनी नगर तहसीलदार ने नगर निगम को पत्र द्वारा इलेक्ट्रानिक उपकरण से माप कराने की सलाह दी थी उसके बाद इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से मौके की माप आदि की गई लेकिन एक वर्ष से ज्यादा होने को है जमीनी स्तर पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं ऐसे में सरकारी भूमि कब सुरक्षित होगी या इस भूमि को भूमाफियाओं को संबंधित अधिकारी सौदा कर बेचने का कार्य करेंगे कई सवाल हैं?

नगर निगम के अपर जिला नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव जी से बात की गई तो बताया कि खसरा संख्या 299/2 जिस पर होटल निर्माण हुआ है और काम को रुकवा दिया गया है और लखनऊ विकास प्राधिकरण को पत्र भेजा दिया गया है कियू की जो होटल निर्माण की अनुमति ली थी वह उनका निजी खसरा संख्या 295 है और निर्माण 299/2 पर हुआ है और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से मौके की टीम द्वारा नाप की गई थी कभी तक नाप रिपोर्ट सही आई नहीं है जॉच रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी अपना पल्ला झाड़ दिया कब की कई महीने बीतने के बाद अभी तक इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से जो नाप हुई थी वह नहीं आई है जब की दावे डिजिटल इंडिया बन गया है तो इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से नाप 6महीने से ज्यादा होने को अभी तक नहीं आई।










