शर्मनाक : दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता की ले ली जान , दरिंदो ने शव के साथ किया ये कांड

धौलपुर, दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर गुस्साए ससुरालीजनों ने एक विवाहिता की हत्या कर दी। हत्या के बाद में ससुरालीजनों ने भूसे के कूप में डालकर मृतका के शव को जला दिया। मौके पर पंहुची पुलिस को सिर्फ अस्थियां मिली हैं। यह दुस्साहसिक घटनाक्रम गुरुवार रात को पूर्वी राजस्थान के धौलपुर जिले के सैपउ थाना इलाके में नुनहेरा गांव में हुआ है। वारदात के बाद में मृतका के पति सहित अन्य ससुरालीजन फरार हैं। इस संबंध में मृतका के पिता की ओर से ससुरालीजनों के विरुद्व हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक धौलपुर जिले के सैपऊ थाना क्षेत्र के नुनहेरा गांव में गुरुवार की रात को 23 साल की विवाहिता नीरज देवी की हत्या कर उसके शव को भूसे में जलाने का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक मृतका नीरज देवी के पिता भगवान दास निवासी गांव घुसियाना थाना खेरागढ जिला आगरा उत्तरप्रदेश ने बताया कि करीब 5 वर्ष पूर्व उसकी पुत्री नीरज की शादी नुनहेरा गांव निवासी कमल किशोर के साथ हुई थी। विवाह के समय उन्होंने अपनी पुत्री नीरज देवी को हैसियत के मुताबिक दान दहेज भी दिया था। लेकिन ससुराल पक्ष के लोग नीरज देवी से दहेज की मांग करते हुए उसके साथ में मारपीट करते थे। गुरुवार को भी ससुरालीजनों ने दहेज की मांग को लेकर नीरज देवी के साथ मारपीट की थी। इस संबंध में नीरज ने फोन करके पिता तथा अन्य परिजनों को बताया था। आरोप है कि बाद में ससुरालीजनों ने नीरज की हत्या कर दी तथा उसकी लाश को भूसे के कूप में डालकर जला दिया। हादसे की सूचना मिलने पर मायका पक्ष के लोग पुलिस के साथ मौके पर पंहुचे, जहां पर भूसे के ढेर में अस्थियां मिली हैं।

सैंपउ थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि मौके से अस्थियां एकत्रित की हैं तथा भरतपुर से एफएसएल टीम को बुलाया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका के पिता भगवान दास ने ससुरालीजनों के विरुद्व दहेज हत्या का आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया है। आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है तथा जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन