सीतापुर में ट्राली से टकराई गन्ना लदा ट्रैक्टर, सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, कई घायल

सीतापुर : सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई व नौ लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।

बता दें कि सीतापुर बस स्टैंड से एक वैन लखीमपुर खीरी जा रही थी। कोतवाली देहात क्षेत्र के उल्जापुर के सामने वैन गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से घुस गई। वैन सवार जिला हापुड़ के थाना भावगढ़ के गोदहा आलमगीर निवासी पीएसी जवान नितिन, हरगांव के नयागांव निवासी विक्रम, भेड़हुआ निवासी होमगार्ड दिनेश, ऐरा निवासी श्रीकेशन (42), ज्योति, राधा, निघासन के निषाद नगर निवासी रामभवन, शारदा नगर के राघवपुर निवासी देवेंद्र, थाना शारदा नगर के राघवपुरी निवासी जोगिंदर, बहराइच के शहपुरा निवासी नूर मोहम्मद घायल हो गए।

पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को वैन से निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने श्रीकेशन (42) को मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर विमल गौतम ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

उधर, सदरपुर के गांव देबियापुर निवासी रामनरेश (45) को बुधवार देर शाम पोखरा कलां मार्ग पर अज्ञात वाहन से टक्कर लग गई। परिजन उनको बिसवां सीएचसी ले गए जहां मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

उधर, महमूदाबाद क्षेत्र के पैंतेपुर कस्बा निवासी शौकत (65) बृहस्पतिवार को अपनी पुत्री के घर कंडौरापुरवा गांव जा रहे थे। बस स्टॉप से टेंपो में बैठकर वह बेहमा चौराहे पर उतरे। उसी दौरान सिधौली की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार से उनको टक्कर लग गई। इससे शौकत सड़क पर गिर गए। आसपास के लोगों ने उनको उठाया तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। इंस्पेक्टर कोतवाल अनिल सिंह ने बताया कि शंव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन