दिल्ली में रेखा गुप्ता बनी सीएम तो मिर्जापुर में खुशी से झूमा वैश्य समाज


मिर्जापुर : दिल्ली मेें रेखा गुप्ता के मुख्यमंत्री बनने के बाद वैश्य समाज में खुशी की लहर दौड़ गई। दिल्ली के जश्न का माहौल आज उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में दिखाई दिया। मां विंध्यवासिनी सर्व वैश्य एकता मंच ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर रेखा गुप्ता को दिल्ली की सीेएम बनने पर बधाई दी।

मां विंध्यवासिनी सर्व वैश्य एकता मंच के अध्यक्ष वैश्य विजय शंकर केसरी के नेतृत्व में स्टेशन रोड स्थित मुसद्दी धर्मशाला में वैश्य समाज की रेखा गुप्ता को विधायक दल का नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं ने बधाई देते हुए खुशी का इजहार किया।

मां विंध्यवासिनी सर्व वैश्य एकता मंच ने मोदी सरकार से मांग की है कि उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में भी वैश्य समाज के लोगों को राजनीति में स्थान दिया जाए। पहले की तरह अग्रसेन जयंती की छुट्टी फिर से शुरू किया जाय। इस अवसर पर वैश्य विजय शंकर केसरी अध्यक्ष मां विंध्यवासिनी सर्व वैश्य एकता मंच, महामंत्री वैश्य रवि प्रकाश बरनवाल, महिला अध्यक्ष वैश्य श्रीमती अर्चना अग्रहरि, उपाध्यक्ष अजय कुमार संतुवाला, वैश्य अनिल केसरवानी, वैश्य संजय गुप्ता, वैश्य नवनीत बरनवाल, वैश्य गौरी शंकर केसरवानी, वैश्य मनीष बरनवाल, वैश्य प्रकाश केसरी, वैश्य चंद्रकांत बरनवाल, वैश्य सुनील मुसद्दी, वैश्य दुर्गा प्रसाद केसरवानी आदि बहुत से कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन