
भास्कर ब्यूरो
बहराइच में बाघ देख कर पर्यटकों की खुशी का तो कोई ठिकाना नहीं है! बाघों को उनके प्राकृतिक आवास में देखना एक अद्भुत अनुभव होता है। बहराइच के जंगलों में ये दृश्य पर्यटकों को खास आकर्षित कर रहे हैं। बाघों के बारे में जानना, उनके व्यवहार और उनके पारिस्थितिकी तंत्र को समझना पर्यटकों के लिए एक अनूठा अनुभव हो सकता है।
बता दें कि इन दिनों मौसम बदलने के साथ बहराइच के कतर्नियाघाट वन्यजीव अभ्यारण्य में बाघ का देखना एक दुर्लभ और रोमांच देखने को मिल रहा है। स्वच्छंद रूप से बाघ को घूमते हुए देखना पर्यटकों के लिए किसी सपने के सच होने जैसा होता है। खासकर इस मौसम में जब हाथी, गैंडा, और बाघ जैसे जंगली जीवों के दर्शन हो रहे हैं, तो यह और भी रोमांचक हो जाता है।
पर्यटकों का उत्साह इस बात से भी दिखता है कि वे इन जीवों को प्राकृतिक वातावरण में देख रहे हैं, जो आमतौर पर किसी चिड़ियाघर में नहीं मिलता। बहराइच का यह सफारी अनुभव पर्यटकों के लिए बहुत खास बन गया है।










