
- संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
फतेहपुर । विकास खंड विजयीपुर के जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय ख़ासमऊ, ग्राम पंचायत ख़ासमऊ में हर घर जल योजनांतर्गत निर्माणाधीन पानी की टंकी, ग्राम पंचायत में एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं वृहद गौसंरक्षण केन्द्र ख़ासमऊ द्वितीय का जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना ने निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने विद्यालय में निरीक्षण के दौरान पठन–पाठन कक्ष, लाइब्रेरी, प्रयोगशाला, सीसीटीवी कैमरे की क्रियाशीलता आदि को देखा।
प्रधानाचार्य द्वारा अवगत कराया गया कि विद्यालय में कक्षा 06 से 12 तक की कक्षाएं संचालित हो रही है, विद्यालय में प्रवेश, प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होता है, विद्यालय में 490 छात्रों की स्वीकृति क्षमता है, जिसके सापेक्ष 391 छात्र पंजीकृत है। शैक्षिक सत्र 2025–26 हेतु छात्रों के प्रवेश हेतु समय सारणी समाज कल्याण निदेशालय से प्राप्त हो गई है इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक करा कर प्रवेश परीक्षा की कार्यवाही पूरी करे। उन्होंने कहा कि छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण करने के लिए स्मार्ट क्लास बनाने सम्बन्धी प्रस्ताव, आवश्यकतानुसार फर्नीचर, खेल का मैदान विकसित किए जाने, बास्केट बाल कोर्ट आदि बनाए जाने का प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश जिला समाज कल्याण अधिकारी को दिए।
जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी से कहा कार्यदाई संस्था यूपी सिडको से समन्वय बनाकर विद्यालय में अनुरक्षण/मरम्मत हेतु शासन द्वारा उपलब्ध कराए गए बजट से शीघ्र कार्य कराना सुनिश्चित करे। इसका विशेष ध्यान रहे कि प्रयुक्त होने वाली सामग्री और कार्य की गुणवत्ता सही रहे। लाइब्रेरी में छात्रों के अध्ययन के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तके व नीट, जेईई आदि की पुस्तके लाइब्रेरी में पुस्तके उपलब्ध कराए। उन्होंने कहा कि परिसर में जल निकासी की समस्या का निस्तारण नियमानुसार कार्यवाही पूरी कर किया जाय। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी विजयीपुर को निर्देशित किया कि विद्यालय परिसर के पास वाले तालाब को पुनर्जीवित किया जाय।
जिसके बाद डीएम ने ग्राम पंचायत ख़ासमऊ में हर घर जल योजनांतर्गत निर्माणाधीन पानी की टंकी का निरीक्षण किया, इस दौरान कार्यदाई संस्था पावर मैक भू–रत्नम के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि इस परियोजना से 27 किमी पाइपलाइन के माध्यम से हर घर जल पहुंचाया जाना है। जिलाधिकारी ने कहा कि शेष बचे कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाय, साथ ही इसका विशेष ध्यान रखें कि सड़क के किनारे से ही पाइप लाइन डाली जाय और खोदी गई सड़क की मरम्मत भी सही ढंग से कराए। उन्होंने अधिशाषी अभियंता जल निगम ग्रामीण को निर्देशित किया कि परियोजना में विद्युत संबंधी समस्या आ रही है के निदान के लिए संबंधित अधिशाषी अभियंता विद्युत से समन्वय बनाकर कार्य कराए, साथ ही रिपोर्ट से अवगत कराए।
उन्होंने ग्राम पंचायत में बने एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन में कूड़े के निस्तारण एवं उठान की प्रक्रिया के बारे में ग्राम पंचायत सचिव से जानकारी प्राप्त की, साथ ही निर्देशित किया कि ग्रामवासियों को अपने कूड़े को आरआरसी0 सेंटर में भेजने के लिए जागरूक करे, जिससे कि शासन के मंशानुरूप ग्राम स्वच्छ व सुंदर रहे। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि आरआरसी0 सेंटर के पास खाली पड़ी सरकारी जमीन में फलदार पौधों का रोपण कराए। निर्माणाधीन वृहद गौसंरक्षण केन्द्र ख़ासमऊ द्वितीय के निरीक्षण के दौरान निर्माण किए गए कार्यों को डीएम व सीडीओ ने देखा और कहा कि जो कार्य शेष बचे है उनको यथाशीघ्र पूर्ण करा लिया जाय, साथ ही समिति बनाकर जांच कराते हुए हैंडओवर की कार्यवाही की जाय।
उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी से कहा कि गौशाला के पास में जो वन विभाग की भूमि है, उसमें आगामी वर्षाकाल में पौध रोपण कराया जाय, उसके लिए वन विभाग से समन्वय बनाकर कार्य कराया जाय। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी, खंड विकास अधिकारी विजयीपुर, अधिशाषी अभियंता जल निगम ग्रामीण, सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी, ग्राम सचिव, ग्राम प्रधान सहित संबंधित उपस्थित रहे।











