जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की हुई बैठक

मिर्जापुर। जनपद में दुर्घटनाओं को रोकने एवं दुर्घटना से होने वाले मृत्यु दर को कम करने के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए विगत बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुपालन प्रगति की समीक्षा भी की।

उन्होंने पुलिस विभाग एवं परिवहन विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि दुर्घटनाओं को रोकने हेतु तेज वाहन चलाने वाले तथा शराब व अन्य मादक पदार्थ का सेवन करके वाहन चलाने वालों की जांच कर सघन कार्यवाही भी कराई जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जनपद के विभिन्न मार्गो/सकरी पुलिया, अंधा मोड़ आदि स्थानों पर रिफ्लेक्टर, रोड मार्किंग, डेलीनेटर तथा प्रकाश व्यवस्था अथवा अन्य जो भी आवश्यकता हो संकेतक बोर्ड भी लगाए जाए।

उन्होंने प्रभारी अधिकारी यातायात को निर्देशित करते हुए कहा कि ऐसे स्थानों पर जहां प्रकाश व्यवस्था न हो सूची उपलब्ध कराएं ताकि सौर्य उर्जा लाइट लगाई जा सकें। जिलाधिकारी ने प्रभारी अधिकारी यातायात को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी थानो में मेडिकल रूम को फंशनल करवाएं। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि सभी थानों को सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो से मैपिंग कराया जाए।

कार्यदायी संस्था उपसा के द्वारा जिलाधिकारी को बताया गया कि चिन्हित ब्लैक स्पाटो को पूर्ण करा लिया गया हैं। इस अवसर पर नायाब तहसीलदार चुनार प्रताप नारायण ओझा, अधिशासी अभियंता एन0एच0 लोक निर्माण विभाग डी0पी0 सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग जर्नादन सिंह, अवर अभियंता बी0के0 पाण्डेय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर