बिल्हौर में जमीन विवाद ने लिया खूनी रूप, पीड़ित पक्ष ने पुलिस पर पक्षपाती होने का लगाया आरोप

बिल्हौर। चौबेपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गतग्राम घिन्नीपुरवा और करतारिया गांव के दो बच्चों के बीच जमीन के विवाद को लेकर गुरुवार सुबह अचानक लाठी डंडे चलने लगे। विवाद में तीन महिलाओं सहित कई लोग घायल हो गए। विवाद के बाद घायल पीड़ित पक्ष ने पुलिस पर दूसरे पक्ष को सह देने का आरोप लगाते हुए बेला रोड पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया और पीड़ित पक्ष को समझा बुझाकर जाम खुलवाया।


चौबेपुर थाना क्षेत्र के घिन्नी पुरवा गांव निवासी रमेश वर्मा पुत्र बाबूराम और करतारिया गांव निवासी बोले काफी समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। गुरुवार सुबह दोनों पक्षों के बीच विवाद ने खूनी रूप ले लिया। जमीन को लेकर दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले। मारपीट में रमेश वर्मा के पक्ष की दो-तीन महिलाओं सहित कई लोग घायल हो गए। विवाद के बाद पीड़ित पक्ष ने घायलों सहित गांव के बाहर चौबेपुर बेला मार्ग पर जाम लगा दिया। पीड़ित पक्ष का आरोप है पुलिस के सामने ही दूसरे पक्ष में उनके साथ में आपकी पूरी कर दी। वहीं जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया और कार्यवाही का आश्वासन देते हुए पीड़ित पक्ष को समझा बुझाकर जाम खुलवाया।


प्रभारी राजेंद्रकांत शुक्ला ने बताया विवाद की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवा दिया है। पीड़ित पक्ष को समझाकर जाम खुलवा दिया गया है। मामले में कार्यवाही के लिए उनसे थाने आकर शिकायती पत्र देने के लिए कहा गया है

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें