तालाब में मरी 5000 मछलियां : बदबू से परेशान लोग, नहीं सुन रहें अधिकारी

कानपुर : घाटमपुर के गुजेला गांव स्थित तालाब में एक साथ कई मछलियां उतराती नजर आईं। यह तालाब गांव का सबसे पुराना तालाब है। ग्राम प्रधान ने बीते तीन दिन पहले घाटमपुर एसडीएम से शिकायत की थी, लेकिन अभी तक कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। जिसके चलते ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। लगातार मछलियों के मरने के पीछे तालाब में जमी गंदगी को बताया जा रहा है। मरी मछलियों के कारण आसपास में रहने वाले लोग तालाब से आ रही गंदी बदबू का सामना कर रहे हैं। लेकिन जिम्मेदार बेखबर बैठे हैं।

तालाब में पांच हजार मछलियां मारी, जिम्मेदार बने अनजान

घाटमपुर तहसील क्षेत्र के गुजेला गांव निवासी मेजर सिंह परिहार, सुदीप सिंह, शिव कुमार सिंह, कुलदीप सिंह, बाबू सिंह ने बताया उन्होंने ग्राम प्रधान शशि भान सिंह के साथ घाटमपुर तहसील पहुंचकर घाटमपुर SDM यादुवेंद्र सिंह वैश्य से शिकायत की थी, उन्होंने बताया था, कि पिछले तीन दिनों से इस तालाब में लगातार मछलियों के मारने बात सामने आ रही है। लगभग पांच हजार मरी हुई मछलियां तालाब के ऊपर उतर आईं हैं। और तालाब के किनारे लगी हुईं हैं। मछलियों के मरने के सिलसिले से तालाब के आसपास रहने वाले लोग भी परेशान हो रहे है।

हालांकि मछलियों के मरने की असल वजह अब तक समझ नहीं आई है। लेकिन जानकर इसे तालाब में फैली गंदगी से जोड़कर देख रहे हैं। वहीं लोगों का कहना है कि देखरेख के अभाव में तालाब गंदगी से भरा हुआ है। ऐसे में मछलियों को सही मात्रा में ऑक्सीजन की पूर्ति नहीं हो पा रही है। जिससे मछलियों के मरने का सिलसिला जारी है। वहीं कुछ लोग आशंका जता रहे है, कि किसी ने तालाब में केमिकल डाल दिया होगा। जिसकी वजह से मछलियां मर रही है। लेकिन जिम्मेदार अनजान बने बैठे हैं। हालाकि तीन दिन बीतने के बाद भी कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है।

SDM बोले – मत्स्य विभाग को भेजा था लेटर

घाटमपुर SDM यादुवेंद्र सिंह वैश्य ने बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा दिया गया शिकायत पत्र उन्होंने मत्स्य विभाग को भेजकर जांच कर कार्रवाई करने को कहा था। लेकिन अभी तक कोई जिम्मेदार अधिकारी गांव कोई नहीं पहुंचा। इसकी जानकारी करेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें