जीएमसी राजौरी में गर्भवती महिला की मौत, परिवार ने चिकित्सा लापरवाही का लगाया आरोप

राजौरी, जीएमसी राजौरी में प्रसव पीड़ा के दौरान एक गर्भवती महिला की मौत हो गई जबकि परिवार ने चिकित्सा लापरवाही का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार जीएमसी राजौरी में आज सुबह एक युवती की मौत हो गई और परिवार ने घटना के पीछे चिकित्सा लापरवाही का आरोप लगाया। मंदरगला राजौरी निवासी मरीज को 18 फरवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिवार के सदस्य जीएमसी डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध कर रहे हैं और इस संबंध में जांच की मांग कर रहे हैं।

इस बीच जीएमसी राजौरी के एक अधिकारी ने बताया कि मरीज को 18 फरवरी को भर्ती कराया गया था। उसे पहले ही आईयूडी होने की पुष्टि हो चुकी थी और ऐसे मामलों में प्रतीक्षा और निगरानी की नीति अपनाई जाती है। संबंधित डॉक्टर ने भी यही किया ताकि यह जांचा जा सके कि वह बच्चे को अच्छी स्थिति में जन्म दे पाएगी या नहीं। रात करीब 2 बजे मरीज ने दर्द की शिकायत की अधिकारी ने बताया कि लेबर रूम से रेफर किए जाने के बाद उसकी मौत हो गई।

अब परिवार लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध कर रहा है। अधिकारी ने कहा कि जीएमसी के प्रिंसिपल ने जांच के आदेश दिए हैं और अगर डॉक्टर की लापरवाही पाई जाती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन