गुड न्यूज़ : LIC ने लांच की नई स्कीम, एक बार इन्वेस्ट पूरी जिंदगी करो ऐश

नई दिल्ली । एलआईसी का स्मार्ट पेंशन प्लान वित्त मंत्रालय के सचिव एम. नागराजू और एलआईसी के सीईओ और एमडी सिद्धार्थ मोहंती ने लॉन्च किया। यह एक सिंगल प्रीमियम, इमीडिएट पेंशन प्लान है, जिसमें गारंटीड पेंशन मिलती रहेगी।
एलआईसी का स्मार्ट पेंशन प्लान आपके भविष्य को सुरक्षित करने का बेहतरीन प्लान है। इस प्लान में आप एक बार निवेश करें और जिंदगीभर पेंशन पाएं। इसमें सिंगल लाइफ और जॉइंट लाइफ एन्युइटी ऑप्शन उपलब्ध हैं, जिसे 18 से 100 साल की उम्र तक कोई भी खरीद सकता है।

खास बात यह है कि एलआइसी के मौजूदा ग्राहकों और नॉमिनी को ज्यादा रिटर्न का फायदा मिलेगा। आप 1,00,000 से निवेश शुरू कर सकते हैं और ज्यादा रकम लगाने पर ज्यादा फायदा मिलेगा। पेंशन का भुगतान मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना लिया जा सकता है। जरूरत पड़ने पर आप आंशिक या पूरी राशि निकाल सकते हैं। एनपीएस सब्सक्राइबर्स के लिए यह प्लान खास रूप से फायदेमंद है और दिव्यांगजन के लिए भी इसमें विशेष प्रावधान हैं। इस प्लान में 3 महीने बाद लोन लेने की सुविधा भी है, जिससे यह एक परफेक्ट रिटायरमेंट प्लान बन जाता है। अगर पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है, तो उसके चुने गए विकल्प के मुताबिक पैसा दिया जाएगा। परिवार चाहे तो एकमुश्त पूरी रकम ले सकता है या फिर मासिक पेंशन जारी रख सकता है। इसके अलावा किस्तों में पैसा मिलने का विकल्प भी है, जिससे समय-समय पर रकम मिलती रहे। एक और विकल्प एडवांस एन्युइटी का है, जिससे परिवार को आर्थिक सुरक्षा मिलती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories