गांव में बाघ की दहशत में जी रहें ग्रामीण, बाग में मिला सियार का शव, बढ़ी चिंता

सीतापुर : बुधवार की देर शाम इमलिया सुल्तानपुर क्षेत्र के विशुनपुर गाँव के दक्षिण एक बाग में एक सियार का शव पड़ा मिला। सियार का शव मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। चूंकि हाल के दिनों में बाघ कई मवेशियों को अपना निवाला बना चुका है जिसकी वजह से ग्रामीणों में बाघ को लेकर काफी दहशत व्याप्त है।

बताते चलें कि बीते करीब तीन महीनों से इमलिया सुल्तानपुर इलाके के विशुनपुर समेत अन्य कई गाँवों में बाघ ने अपनी दहशत मचा रखी है। बाघ की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए वन विभाग ने एक निगरानी टीम भी गठित की है को प्रतिदिन गाँवों में जाकर कांबिंग के साथ- साथ ग्रामीणों को सतर्क रहने की हिदायत भी देती है।

इसी बीच बुधवार की देर शाम विशुनपुर गाँव-गाँव के दक्षिण रामसागर की बाग में ग्रामीणों को एक सियार का शव पड़ा मिला। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी। गुरुवार की सुबह वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की तथा सियार के शव को दफनवा दिया। वन विभाग के अनुसार शव काफी दिन पुराना लग रहा था जिसे कुत्तों ने भी नोच डाला था।

फिलहाल क्षेत्र में बाघ को लेकर लगातार दहशत मची हुई है और वन विभाग सिर्फ कांबिंग तक ही सीमित है जिससे ग्रामीणों में चिंता बनी हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें