किसान सम्मान निधि पाने वाले ध्यान दें … करा लें जरुरी काम, नहीं तो निधि हो जाएगी बंद

अंकुर त्यागी

लखनऊ डेस्क: भारत में बहुसंख्यक लोग किसानी और खेती से अपना जीवन यापन करते हैं, केंद्र में मोदी सरकार की तरफ से 2018 में शुरू की गयी किसान के लिए सम्मान निधि योजना के तहत साल में तीन बार 2000 रुपये की कुल 6000 रुपये सहायता राशि दी जाती है। आपको बताते चलें कि यदि आप किसान सम्मान निधि का लाभ पा रहें हैं और आगे भी लाभ पाना चाहते हैं तो आपको कुछ प्रमुख बातों का ध्यान अवश्य रखना होगा। यदि आप इन कार्यों को भूल गए हैं तो तुरंत पूरा करा लें अन्यथा सम्मान निधि के लाभ से आप वंचित हो सकते हैं।

ई केवाईसी – यदि आपने किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन किया है और केवाईसी नहीं कराई है तो आपकी सम्मान निधि की किश्त रुक सकती है।

आधार से लिंक – यदि आपने अपने खाते को आधार से लिंक नहीं कराया है तो आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है ,क्योंकि आधार से बिना लिंक खाते पर सम्मान निधि का पैसा नहीं जायेगा।

जमीन का सत्यापन – यदि आपने अपनी जमीन का सत्यापन नहीं कराया है तो आपकी सम्मान निधि की किश्त रुक सकती है।

डीबीटी का विकल्प बंद है – यदि आपके बैंक खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर का विकल्प बंद है तो आपको सम्मान निधि की किश्त मिलने में दिक्कत हो सकती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें