THE World Reputation Ranking जारी: IIT Bombay लिस्ट से बाहर, भारत की प्रमुख यूनिवर्सिटी की रैंकिंग में गिरावट

THE World Reputation Rankings 2025 में भारत के चार प्रमुख संस्थानों और विश्वविद्यालयों को स्थान मिला है, लेकिन इस बार इनकी रैंकिंग गिर गई है। भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) ने 201-300 रेंज में जगह बनाई है। इसके अलावा, IIT दिल्ली और IIT मद्रास भी इसी रैंकिंग में 201-300 के बीच शामिल हुए हैं। इन संस्थानों का स्कोर 26.9 से 34.2 के बीच है।

रैंकिंग में एक और खास बात यह है कि इस बार आईआईटी बॉम्बे का नाम इस सूची से बाहर हो गया है। साथ ही, शिक्षा और शोध के क्षेत्र में प्रतिष्ठा रखने वाली एक अन्य ‘डीम्ड यूनिवर्सिटी’ भारत में चौथे स्थान पर रही है।

वैश्विक रैंकिंग में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी का दबदबा

विश्व स्तर पर, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने लगातार 14वीं बार THE World Reputation Ranking में टॉप रैंक प्राप्त की है। इसके बाद, Massachusetts Institute of Technology (MIT) और University of Oxford क्रमशः दूसरे स्थान पर हैं। Stanford University और University of Cambridge चौथे स्थान पर हैं। इन संस्थानों की लगातार सफलता उनके अकादमिक प्रभाव और शोध क्षमता को प्रमाणित करती है, जो विश्व भर में उच्चतम मानी जाती है।

ऑक्सफोर्ड की प्रतिष्ठा में जबरदस्त उछाल

इस साल University of Oxford ने अपनी प्रतिष्ठा में जबरदस्त उछाल देखा है और वह UK के संस्थानों में पहली बार सबसे अधिक प्रतिष्ठा वाला संस्थान बन गया है। यह बदलाव इसके शिक्षा और शोध में उत्कृष्टता को मान्यता प्रदान करता है।

वर्ल्ड टॉप 10 में अन्य प्रमुख विश्वविद्यालय

ग्लोबल रैंकिंग के टॉप 10 में अन्य प्रमुख संस्थान हैं – Princeton University (7वां स्थान), Yale University (9वां स्थान), चीन की Tsinghua University (8वां स्थान) और Japan की University of Tokyo (10वां स्थान)। खास बात यह है कि University of Tokyo ने 28वीं रैंक से छलांग लगाकर 10वीं रैंक प्राप्त की है, जो इसकी बढ़ती प्रतिष्ठा को दर्शाता है।

नई रैंकिंग प्रणाली और प्रदर्शन संकेतक

THE World Reputation Rankings 2025 इस बार छह परफॉरमेंस इंडीकेटर्स पर आधारित हैं, जो इसकी मूल्यांकन प्रणाली को और भी मजबूत और विश्वसनीय बनाता है। इस बदलाव के साथ, रैंकिंग को अकादमिक समुदाय में और अधिक महत्व दिया जा रहा है।

नए देश भी रैंकिंग में शामिल

इस साल रैंकिंग में चार नए देश शामिल हुए हैं – चिली, मलेशिया, पोलैंड और पुर्तगाल। इन देशों के विश्वविद्यालय अब वैश्विक शिक्षा क्षेत्र में अपनी पहचान बना रहे हैं और शिक्षा की गुणवत्ता में योगदान दे रहे हैं।

नए विश्वविद्यालयों का टॉप 50 में प्रवेश

LMU Munich (Ludwig Maximilian University of Munich), KU Leuven (Katholieke Universiteit Leuven), Sorbonne University, University of Melbourne, University of Hong Kong और University of Manchester जैसे विश्वविद्यालय इस साल टॉप 50 विश्वविद्यालयों में शामिल हुए हैं। इन संस्थानों ने अपनी अकादमिक उत्कृष्टता और वैश्विक प्रतिष्ठा से अपनी पहचान बनाई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत