
- डीएम ने ग्रामीणों को कब्जा हटवाने का दिया आश्वासन
पड़रौना,कुशीनगर। कुशीनगर जनपद में बन रहे जेल के निर्माण के दौरान सरकारी ड्रेन पर किये जा रहे अतिक्रमण को हटवाने के लिए ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल ग्रामप्रधान सुनील दीक्षित के नेतृत्व में राज्यसभा सांसद कुंवर आरपीएन सिंह से उनके आवास पर मिला। राज्यसभा सांसद ने डीएम कुशीनगर से वार्ता कर समस्या समाधान का निर्देश दिया।
बता दें कि मंगलवार को सरकारी ड्रेन खाली करवाने के लिए अगल बगल के सिरसिया दीक्षित गांव के आसपास के दो दर्जन गांवों के प्रधान व किसान राज्यसभा सांसद आरपीएन सिंह के आवास पर जाकर मिले। ग्रामीणों ने अपनी समस्या से राज्यसभा सांसद सिंह को अवगत कराते हुए आग्रह किया कि तत्काल नाले से अवैध कब्जा खाली कराया जाय।
जिस पर राज्यसभा सांसद कुंवर आरपीएन सिंह ने जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज को फोन कर बताया तत्काल प्रभाव से समाधान करवाने को कहा।ईसी क्रम में सिरसिया दीक्षित के प्रधान धनंजय दीक्षित सुनील के साथ अगल बगल के किसान जिलाधिकारी से बुधवार से मिले अपनी समस्या से अवगत करवाया। जिलाधिकारी श्री भारद्वाज ने कहा जेल का निर्माण करने वाली कम्पनी अतिक्रमण को खाली करेगी। नाला साफ होगा। पानी निकासी की ब्यवस्था सही हो जाएगी।