राजस्थान का बजट आज, कई क्षेत्रों को मिले सकती है ये सौगातें

उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दीया कुमारी आज सुबह 11 बजे विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेंगी। यह पहला ग्रीन बजट होगा, जिसे मंगलवार को अंतिम रूप दिया गया है। उम्मीद की जा रही है कि इस बार बजट ’ग्रीन’ थीम पर आधारित होगा, जिसमें गति के माध्यम से आधारभूत योजनाओं का विकास, गांव-ग्रामीण, ऊर्जा, इ-व्हीकल-उद्यमिता-शासन में एआइ बढ़ाने के लिए इ-स्टार्ट, एमएसएमई-स्टार्ट अप-उद्यमियों को नए आयाम देने पर फोकस रहने की उम्मीद है।

बजट में प्रदेशवासियों के लिए कई नई सौगातों की उम्मीद की जा रही है। इसमें नए जिलों सहित विभिन्न जिलों में आधारभूत सुविधा, शिक्षा, स्वास्थ्य और आधारभूत संरचना से जुड़ी योजनाओं को लेकर कई बड़ी घोषणाओं की संभावना जताई जा रही है।

पिछले बजट की कई बड़ी योजनाएं धरातल से दूर रहने के कारण कई जिलों में इनका लाभ नहीं मिल रहा है। ऐसे में नए बजट से लोगों की कई अपेक्षाएं हैं जिनको पूरा करना उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होगा? वित्त मंत्री के रूप में दिया कुमारी ने मंगलवार काे अपनी टीम के साथ बजट को अंतिम रूप दिया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन