महाकुंभ : राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने परिवार संग लगाई संगम में डुबकी

महाकुंभ : प्रयागराज उत्तर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने बुधवार को अपने परिवार सहित संगम में आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान उन्होंने विश्व कल्याण और सनातन संस्कृति की समृद्धि की कामना की।

मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि महाकुंभ केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि यह भारतीय संस्कृति की महिमा और सनातन परंपरा की अखंडता का जीवंत प्रमाण है। इस महापर्व में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु पुण्य अर्जित करने आते हैं, जिससे इसकी वैश्विक प्रतिष्ठा सिद्ध होती है।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महाकुंभ को दिव्य और भव्य बनाने के लिए व्यापक स्तर पर सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। स्नान, धर्म-कर्म और संतों के सान्निध्य में साधना करने के लिए यहां आदर्श वातावरण निर्मित किया गया है। उन्होंने कहा कि कुंभ मेला सनातन संस्कृति का सम्मान है और इसके माध्यम से पूरी दुनिया में भारत की आध्यात्मिक शक्ति का संदेश जाता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन