महाकुंभ से दु: खी प्रयागराज! घरों में कैद लोग, एक माह से नहीं गए ड्यूटी

  • महाकुंभ की वजह से अधिकारी व कर्मचारी ऑफिस नहीं पहुंच पा रहें।
  • 13 जनवरी से घरों में लोग कैद होने को मजबूर हैं।
  • प्रयागराज की जनता महाकुंभ से परेशान
  • एक माह से आम लोगों के सामान्य कार्य भी प्रभावित

प्रयागराज : महाकुंभ के शुरुआत 13 जनवरी से प्रयागराज जनपद के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में तालाबंदी जैसा असर देखने को मिल रहा है। सरकारी संस्थानों में 13 जनवरी 2025 से महाकुंभ में ड्यूटी लग जाने के कारण तहसील ब्लाक सेमत अन्य सरकारी संस्थाओं के कर्मचारियों अधिकारियों की ड्यूटी महाकुंभ में लगा दी गई है। यहां तक की गांव में सफाई करने वाले सफाई कर्मी भी महाकुंभ में कार्यरत कर दिए गए हैं, जिससे गांवों में गंदगी का अंबार लगना शुरू हो गया है।

जनपद के सभी विकासखंड कार्यालयो, तहसीलों में कोई अधिकारी कर्मचारी न होने के कारण फरियादियों की समस्याएं सुनने वाला कोई न होने के कारण एक जटिल समस्या उत्पन्न हो गई है। वहीं पुलिस प्रशासन की भी ड्यूटी माघ मेले के कारण क्षेत्र में हो रही छिटफूट घटनाओं में त्वरित कार्रवाई नहीं हो पा रही है। प्रयागराज वासी जितने भी हैं, शहर से लेकर 50 किलोमीटर दूर तक सभी बाजारों में सन्नाटा पसरा गया है। दुकानों पर सामानों की शहर से गाड़ियों की डिलीवरी जाम की स्थिति में नहीं हो पा रही है। आवश्यक चीजें बाजारों से गायब हो गए हैं।

डिलीवरी वाहनों के नहीं पहुंचने के कारण प्रयागराज शहर के रहने वाले सभी वासी अपने घरों में कोविद-19 की तरह घरों में कैद हो गए हैं। जिसके चलते उनके लिए दिनचर्या एवं कार्य सब बुरी तरह प्रभावित हो गए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर