मरीज देखने अस्पताल गया था परिवार, लौटते समय हुआ हादसा, 7 लोग घायल

बाराबंकी : जिले में बुधवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अस्पताल में भर्ती एक मरीज देखने गया था परिवार लोटते समय हादसे का शिकार हो गया। अस्पताल से लौट रहे कार में सवार परिवार को आलू से लदे तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक परिवार के सात लोग बुरी तरह घायल हो गए।

बता दें कि मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के बिहुरा गांव के पास यह हादसा हुआ। कार में सवार मोहम्मद अजीम अपने परिवार के साथ बाराबंकी से वापस अपने गांव बेलहारा के वार्ड लच्छीपुर जा रहे थे। इस दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने उनकी मारुति वैन को टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार सभी 7 लोग घायल हो गए। घायलों में अजीम, हुमैरा, बिट्टा, 1 वर्षीय आयशा, 12 वर्षीय शमीम और अनाबिया शामिल हैं।

स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सभी घायलों को फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हुमैरा व बिट्टा की स्थिति को गंभीर बताते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। अन्य घायलों का इलाज जारी है। कोतवाल जगदीश प्रसाद शुक्ल के अनुसार, हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में ले लिया गया है। लिखित शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर