बम-बम भोले… के जयकारे से गूंज उठा अक्षय वट धाम, लोधेश्वर के लिए निकला कावंड़ियों का जत्था

भास्कर ब्यूरो

कानपुर देहात : झींझक कस्बे के अक्षय वट धाम से कावड़ यात्रा का शुभारंभ किया गया। 25 से अधिक कांवड़िए बम-भोले के जयकारों के साथ लोधेश्वर के लिए रवाना हुए।

डेरापुर संवाददाता के अनुसार मंगलवार शाम को कांवड़ियों ने अक्षय वट धाम पर एकत्रित होकर पूजा-अर्चना की। इसके बाद बैंड-बाजों के साथ कावड़ यात्रा शुरू की गई। यात्रा में नगर पालिका अध्यक्ष अमित तिवारी समेत कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए। सैकड़ों ग्रामीणों ने भी यात्रा में भाग लिया।

कांवड़ियों ने बताया कि यात्रा पहले बिठूर जाएगी। वहां से गंगाजल लेकर लोधेश्वर में शिव जलाभिषेक के लिए प्रस्थान करेगी। यह यात्रा डेरापुर तहसील क्षेत्र के झींझक स्थित अक्षय वट धाम से हर साल की तरह इस वर्ष भी निकाली गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें