सरकारी जमीनों को चिन्हित कर कराएं अतिक्रमण मुक्त : एडीएम

  • राजस्व कार्यों की एडीएम ने किया समीक्षा बैठक

फतेहपुर । राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में अपर जिलाधिकारी अविनाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि शासन से निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व की वसूली की जाय। उन्होने कहा कि धारा–24, धारा–34, 116, 80 आदि से संबंधित लंबित राजस्व वादों का निस्तारण नियमानुसार समय से गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाय, साथ ही 05 वर्ष से अधिक पुराने लंबित वादों का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाय।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना के आवेदनो का निस्तारण ससमय करें एवं आय, जाति, हैसियत प्रमाण पत्रों के प्राप्त आवेदनों को ससमय निस्तारण करे। आईजीआरएस व अन्य माध्यमो से प्राप्त शिकायतो का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से नियमानुसार कार्यवाही करके करें। शिकायतकर्ता से संपर्क कर फीडबैक अवश्य ले।

उन्होंने कहा कि खसरा की फीडिंग जो शेष है को यथाशीघ्र फीड कराये। उन्होंने कहा कि तालाबी रकबा, पशुचर की जमीन या अन्य सरकारी जमीन को चिन्हित कर अतिक्रमणमुक्त कराया जाय। इस मौके पर एएसपी विजय शंकर मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर, खागा, बिन्दकी, अपर उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित संबंधित उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर