अनियंत्रित डंपर ने श्रद्धालुओं से भरी खड़ी बस में मारी टक्कर, पांच घायल

  • भीषण भिडंत में पांच घायल, बाल बाल बचे श्रद्धालु

चौड़गरा, फतेहपुर । औंग थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे स्थित शुक्ला नगर मोड़ के पास एक ट्रेवलर बस में अनियंत्रित डंपर की टक्कर लगने से बस व डंपर दोनों सड़क में पलट गये, हालांकि इस दौरान बस में महज पांच लोग ही सवार थे, जबकि अन्य श्रद्धालु बाहर निकल चाय नाश्ता करने चले गए थे, बस सवार लोग व चालक मामूली रूप से चोटहिल हो गये। जानकारी के अनुसार राजस्थान प्रान्त के चित्तौड़गढ़ जिले से एक ट्रेवलर बस प्रयागराज महाकुम्भ के लिए रवाना हुई, जिसमे पुरुष व महिलाओं बच्चो समेत तीन दर्जन से अधिक श्रद्धालु सवार थे।

तभी जैसे ही बस फतेहपुर जनपद के औंग थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे स्थित रावतपुर शुक्ला नगर मोड़ के पास पहुंची, चालक ने हाइवे किनारे बस खड़ी कर दिया, सभी लोग उतरकर चाय नाश्ता करने लगे, केवल पांच लोग जिनमे नेहा 22 व रिया 16 वर्षीय पुत्री लालाराम निवासी उपरेड़ा जिला निमज राजस्थान, सुरेश पाटीदार 38 वर्षीय निवासी दारू जिला निमज, पवन पुत्र मुकेश 20 वर्षीय, बरगड़िया सूरज पुत्र शम्भू लाल निवासी दारू जिला निमज बस के अंदर सवार थे, तभी पीछे से आ रहे ओवरलोड डंपर ने बस में अनियंत्रित होकर जोरदार टक्कर मार दिया, बस व डंपर दोनों बगल के खंदक में जाकर पलट गये, हादसे के बाद चीख पुकार मच गई।

राहगीरो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस सवार सभी लोगो को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, सभी मामूली रूप से चोटहिल हुए थे, गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ी अनहोनी अथवा जनहानि नहीं हुई, पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सरकारी एम्बुलेंस से नजदीक के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां मरहम पट्टी के बाद सभी को डिस्चार्ज कर दिया।

हादसे के बाद बस व डंपर दोनों क्षतिग्रस्त हो गये, दोनों वाहनों को पुलिस ने क्रेन की मदद से सीधा करवा सुरक्षित स्थान में खड़ा कराया, हादसे के बाद डम्फर चालक डंपर छोड़कर मौके से फरार हो गया, पुलिस ने दूसरे वाहन से सभी श्रद्धालुओं को उनके गंतब्य के लिए रवाना किया। पुलिस फरार डंपर चालक की तलाश में जुट गई है। हादसे के दौरान यातायात ब्यवस्था किसी प्रकार से बाधित नहीं हुई, सब सुचारू रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर