ग्राम प्रधान उपचुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना, मतदान कल

मिहींपुरवा/बहराइच l बहराइच मिहींपुरवा विकासखंड के नौबना में ग्राम प्रधान उपचुनाव के लिए बुधवार को मतदान होगा। मंगलवार को ब्लॉक मुख्यालय से छ: पोलिंग पार्टियां रवाना कर दी गई। सहायक निर्वाचन अधिकारी सहायक अभियंता आदित्य कुमार ने देर शाम मतदान केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्था पर संतोष जताया ।

नौबना के प्रधान कैलाश यादव के मृत्यु के बाद यहां उप चुनाव कराया जा रहा है 3982 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। पांच प्रत्याशी मैदान में हैं। गांव के विद्यालय में एक मतदान केंद्र बनाया गया है। जिसमें 6 मतदेय स्थल हैं।

खंड विकास अधिकारी विनोद कुमार यादव एवं सहायक विकास अधिकारी अशफाक अहमद ने चाक चौबंद व्यवस्था कर पोलिंग पार्टियों को रवाना किया। मतदान स्थल पर ग्राम विकास अधिकारी विनय जाटव ने मतदान के लिए लाइट , पानी आदि की व्यवस्था किया है।

मतदान सुबह 8:00 बजे से होगा। मतगणना 21 फरवरी को होगा। मतदान के बाद मत पेटी रखने के लिए ब्लॉक मुख्यालय पर स्ट्रांग रूम बनाया गया है। एक पोलिंग पार्टी में एक पीठासीन अधिकारी व तीन कार्मिक है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई