महाकुंभ : नैनी और छिवकी स्टेशन पर श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब, अलर्ट मोड पर रेल प्रशासन

प्रयागराज। नैनी महाकुंभ में पूर्णिमा के बाद लगातार आ रही महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण नैनी और छिवकी स्टेशन पर श्रद्धालुओं का रेला उमड पड़ा है। भीड़ प्रबंधन को लेकर आरपीएफ जीआरपी और सिविल पुलिस के जवान बीती कई घंटे से स्टेशन पर स्थिति को नियंत्रित करने में लगे हैं।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को लेकर रेल प्रशासन अलर्ट मोड पर है। यहां पर लगातार मेला स्पेशल गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है। दोनों स्टेशनों की यह स्थिति बीती तीन दिनों से बनी हुई है। दिल्ली स्टेशन पर हुए हादसे के बाद यहां पर यात्रियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान दिया जा रहा है। स्टेशन पर पहुंचने और स्टेशन से उतरने वालों की भीड़ लगातार बनी हुई है।

वहीं स्थानीय पार्षद व व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश जयसवाल बताते हैं कि आज से इससे पहले कभी इतनी भीड़ हम अपने जीवन में नहीं देखे हैं ना देखेंगे। वही कृष्ण केसरवानी बताते हैं कि यह आस्था लोगों में इस कदर है कि लोग पैदल कई कई किलोमीटर चलकर भी खुश है वही नैनी बाजार के व्यापारी अनिल चौरसिया बताते हैं कि प्रयागराज में श्रद्धालुओं का एक बार फिर रेला उमड पड़ा हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर