खौलते गुड़ में गिरा श्रमिक, 90 प्रतिशत झुलसा

भास्कर ब्यूरो

बहराइच : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक श्रमिक के साथ दर्दनाक हादसा हो गया। मोतीपुर के अडगुडवा गांव स्थित गुड़ कोल्हू में गुड़ की खौलती चाश्ननी मेें श्रमिक गिर गया। जिससे श्रमिक 90% प्रतिशत तक झुलस गया।

बता दें कि कोल्हू मालिक संदीप की गुड़ कोल्हू में हादसा हुआ। जब कोल्हू में गुड़ बन रहा था तभी अचानक 30 वर्षीय मिंटू सिंह नाम का श्रमिक गुड़ कोल्हू में खौल रहें गुड़ में गिर गया।

झुलसे श्रमिक को बहराइच मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। श्रमिक का इलाज कोल्हू मालिक संदीप द्वारा कराया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें