बहराइच : गांजा के साथ पकड़े गए 3 तस्कर, 21 किलो 469 ग्राम मादक पदार्थ

बहराइच : रूपईडीहा पुलिस ने 21 किलो 469 ग्राम गांजा के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। रूपईडीहा थाना प्रभारी निरीक्षक ददन सिंह ने बताया कि उप निरीक्षक यतीन्द्र सिंह,अनिल कुमार यादव, आरक्षी संदीप चौहान, आशीष सिंह और अभिषेक सिंह के साथ मिलकर खान पुलिया के पास ग्राम अड़गोडवा में छापेमारी की।

इस दौरान अभियुक्त चन्द्रप्रकाश, रामसमुझ और सोनू उर्फ दुर्गेश कुमार वर्मा निवासी गोपिया थाना मोतीपुर,जनपद बहराइच के कब्जे से गांजा और एक मोटरसाइकिल यूपी 40 एजे 2212 बरामद की गई। जिसकी अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये है। पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के धराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय में पेशी हेतु रवाना किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें