कारोबारी के बेटे ने शराब के नशे में की सभी हदें पार…. पत‍ि के सामने पत्नी को जबरन शराब प‍िला की हैवान‍ियत

मुरादाबाद। मझोला क्षेत्र में मजदूर के घर पर बैठकर शराब पी रहे कारोबारी के बेटे अभिनव रस्तोगी ने महिला को तमंचे के बल पर शराब पिलाकर उसके पति के सामने दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर तलाशी ली तो उसके पास से तमंचा मिला। आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी लिखकर पुलिस ने उसे कोर्ट के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। एक महिला के साथ जबरन और बर्बर तरीके से अपराध किया गया। ऐसे मामलों में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की आवश्यकता होती है ताकि समाज में सुरक्षा का माहौल बना रहे।

कोतवाली क्षेत्र के अमरोहा गेट निवासी एक कारोबारी के यहां पर मझोला क्षेत्र का एक युवक पहले मजदूरी करता था। अब वह दूसरे जगह पर काम कर रहे हैं। आरोप है कि कारोबारी का बेटा अभिनव रस्तोगी शनिवार को शाम शराब लेकर मजदूर के घर पहुंच गया। नशे में होने के बाद कारोबारी के बेटे ने मजदूर को 20 हजार रुपये देकर पत्नी को पास भेजने की बात कही। मना करने पर आरोपित ने तमंचा निकाल लिया और मजदूर को कमरे में एक तरफ खड़ा करके उसकी पत्नी को पहले शराब पिलाई और उसके बाद दुष्कर्म किया। बाद में किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी देकर जाने लगा।

इसी बीच मजदूर ने अन्य लोगों की मदद से उसे पकड़ लिया और 112 पुलिस को सूचना दे दी। जानकारी के बाद पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने तमंचा बरामद कर आरोपित को हिरासत में ले लिया। पूरी रात कारोबारी का बेटा हवालात में बैठा रहा। पुलिस ने आरोपित अभिनव रस्तोगी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसका चालान कर दिया। प्रभारी निरीक्षक मोहित चौधरी ने बताया कि दुष्कर्म, धमकी देना और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है।

आरोपी को जेल भेज दिया है। यह बहुत ही महत्वपूर्ण है कि ऐसे अपराधियों को कानून के तहत सजा मिले, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। साथ ही, समाज को भी जागरूक करना जरूरी है ताकि महिलाएं इस तरह के अत्याचारों से बच सकें और सही समय पर मदद ले सकें।

कारोबारी के बेटे ने शराब के नशे में सभी हदें पार कर दी। जब उसने तमंचे के बल पर महिला से को जबरन शराब पिलाने का प्रयास किया तो कई बार महिला ने कहा कि मेरा शनिवार का उपवास है। मुझे शराब मत पिलाओ लेकिन, इसके बाद भी आरोपित नहीं माना और महिला के पति को जब जान से मारने की धमकी दी तो पति की जान बचाने के लिए मजबूरन महिला को शराब पीनी पड़ी। यह घटना इस बात का संकेत भी है कि हमें अपनी सुरक्षा के उपायों को लेकर सतर्क रहना चाहिए और ऐसे अपराधों के खिलाफ संघर्ष करना चाहिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें