धर्मात्मा निषाद का शव पहुंचने से पहले गांव में पसरा मातम, कई थानों की पुलिस फ़ोर्स तैनात

भास्कर ब्यूरो

महराजगंज : पनियरा थाना छेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत नरकटहा गांव में निषाद पार्टी के युवा नेता धर्मात्मा निषाद के आत्महत्या करने के बाद मातम पसरा हुआ है। कोई अनहोनी न हो इस को ध्यान में रखते हुए जिले के आधा दर्जन से ज्यादा थानों की पुलिस गांव में पहुंची और चौक-चौराहों पर पुलिस हर स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं।

उल्लेखनीय हैं कि बीते सोमवार की सुबह निषाद पार्टी के युवा नेता धर्मात्मा निषाद ने अपने घर मे फांसी लगाकर अपने घर में आत्महत्या कर लिया था। वहीं आत्महत्या करने से पहले धर्मात्मा निषाद ने अपने फेसबुक आईडी से पार्टी से जुड़े बड़े नेताओं पर गंभीर आरोप लगा लगाया था। जिसकी सूचना होने पर क्षेत्र के तमाम लोग मृतक के घर पहुंचे थे और काफी आक्रोशित थे।

मृतक के बड़े भाई ने भी निषाद पार्टी के बड़े नेताओं पर अपने भाई को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। प्रशासन से कार्रवाई की मांग की थी। काफी समझाने बुझाने के बाद किसी तरह कल मृतक का शव पीएम के लिए भेजा गया था। अभी तक मृतक का शव घर नहीं पहुंचा है और पुलिस फोर्स अंतिम संस्कार के समय माहौल खराब ना हो और कोई भी अनहोनी न होने पाए इसको लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर बनी हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें