65 साल के बुजुर्ग को टिकटॉक पर हुई लड़की से मोहब्बत, तलाक के बाद करने जा रहे हैं शादी, परिवार में हड़कंप!

लखनऊ डेस्क: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक 65 साल के बुजुर्ग के तलाक का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, यह बुजुर्ग एक 25 साल की लड़की से प्यार करने लगे हैं, जो टिकटॉक पर एक्टिव है। वह अब अपनी पत्नी को तलाक देकर नाइजीरिया जाकर उस लड़की से शादी करने के सपने देख रहे हैं। इस संबंध में बुजुर्ग के परिवारवाले बेहद परेशान हैं। घरवालों के मुताबिक, वह पिछले एक साल से इस लड़की के संपर्क में हैं और कई बार उसे पैसे भी भेज चुके हैं। अब, बुजुर्ग ने नाइजीरिया जाने के लिए वीजा के लिए आवेदन भी कर लिया है।

एक व्यक्ति, जो खुद को बुजुर्ग का भतीजा बताता है, ने इस मामले को रेडिट पर शेयर किया। उसने बताया कि उसके अंकल 65 साल के हैं और शादीशुदा हैं, लेकिन पिछले एक साल से उनका नाइजीरिया की एक लड़की से अफेयर चल रहा है। इस दौरान उन्होंने उसे कई बार पैसे भेजे। परिवार वालों ने उन्हें कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन वह किसी की नहीं सुन रहे। भतीजे को डर है कि उसका चाचा किसी ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं।

रेडिट पर इस पोस्ट को काफी प्रतिक्रियाएं मिलीं। एक यूजर ने लिखा, “लगता है आपके अंकल ऑनलाइन स्कैम का शिकार हो गए हैं, नाइजीरिया इस मामले में पहले से ही बदनाम है।” एक अन्य यूजर ने सलाह दी, “उन्हें प्यार से समझाइए, अगर वह नहीं मानते तो साइबर सेल की मदद लें।” वहीं, एक यूजर ने हैरान होते हुए कहा, “किसी अनजान के लिए वह सालों पुराने रिश्ते को कैसे तोड़ सकते हैं?”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें