रोजगार के नाम पर विदेश भेजने का झांसा देकर डेढ़ लाख की ठगी, पीड़ित महिला लगा रही न्याय की गुहार

  • 15 दिन से जांच में दायरे में दम तोड़ रहा मामला, नहीं दर्ज हुई रिपोर्ट
  • कार्रवाई से निराश पीड़िता बोली, पुलिस कमिश्नर को सुनाएंगे दुखड़ा

बिल्हौर (कानपुर)। बेटे को नौकरी के लिए विदेश भेजने का झांसा देकर एक व्यक्ति ने कस्बे की महिला से करीब डेढ़ लाख रुपए ठग लिए। पीड़िता के मुताबिक दो सप्ताह पहले तहरीर देने के उपरांत स्थानीय पुलिस हाथ पर हाथ रखकर बैठी है। कमिश्नर को दुखड़ा सुना वह न्याय की आस लगा रही है।

बिल्हौर कस्बा चौकी क्षेत्र की नूर जहां ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि करीब 8 माह पहले उन्नाव जिले के मियागंज निवासी बिलाल नामक व्यक्ति से संपर्क हुआ। आरोप है कि उसने बेटे को रोजगार के वास्ते कुवैत भेजने का झांसा दिया और अलग अलग किस्तों में तकरीबन 1.30 लाख रुपए ले लिए। इसके बाद आरोपित ने बेटे को विदेश नहीं भेजा।

पीड़िता ने जब पैसों की मांग की तो आरोप है कि बिलाल ने संपर्क से किनारा कर कॉल उठाना बंद कर दिया। ठगी की आशंका के चलते पीड़िता आरोपित के घर गई तो वहां गैर मौजूद आरोपित की बहन द्वारा अभद्रतापूर्वक पेश आते हुए मायूस लौटा दिया गया। आरोपित के चंगुल में फंसी पीड़िता को पैसे मिलने की आस बेरंग होने लगी।

31 जनवरी को पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। पुलिस से जांच का आश्वासन लेकर लौटी पीड़िता के मुताबिक अब तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई है। इस बीच कथित तौर पर आसीवन पुलिस की कॉल से पीड़िता की नींद हराम है। वह पुलिसिया कार्रवाई से निराश होकर कमिश्नर को दुखड़ा सुनाने की बात कहती है। उनका मानना है कि कमिश्नर से उन्हें जरूर मदद मिलेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें