
अमौली, फतेहपुर । अमौली सीएचसी में डिलेवरी के बाद एक प्रसूता की मौत हो गई, स्वजनों ने अस्पताल में तैनात डॉक्टर व महिला स्टॉफ नर्स पर इलाज में लापरवाही बरतने के गम्भीर आरोप लगाए हैं।
अमौली कस्बे के गोडाइनपर मुहल्ले निवासी रवि शंकर पत्नी कविता को प्रसव पीड़ा होने पर डिलेवरी के लिए अमौली सीएचसी लेकर पहुँचा, जहां ड्यूटी में तैनात स्टॉफ नर्स ने प्रसूता को एडमिट कर प्रसूता की नार्मल डिलेवरी कराई, डिलेवरी के कुछ देर बाद प्रसूता की तबियत अचानक बिगड़ गई, प्रसूता की गम्भीर हालत को देख डॉक्टर ने जिला अस्पताल हमीरपुर के लिए रिफर कर दिया।
स्वजन प्रसूता को हमीरपुर लेकर रवाना हुए इससे पहले की वह अस्पताल पहुंचते प्रसूता की रास्ते मे दर्दनाक मौत हो गई। प्रसूता के स्वजनो ने स्टॉफ नर्स व डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही के गम्भीर आरोप लगाए हैं जिन्होंने डीएम रविन्द्र सिंह समेत स्वास्थ्य विभाग के जिला स्तरीय जिम्मेदार अधिकारियों को लिखित शिकायती पत्र भेज कार्यवाही की मांग करने की बात कही है।

हालांकि स्वजन प्रसूता के शव को लेकर घर लौट गए। प्रसूता की मौत की खबर पाकर स्वजनों में हाहाकार मच गया, स्वजन व नाते रिश्तेदार रो- रोकर बेहाल रहे।