
- मोतीपुर क्षेत्र के उपभोक्ता समय रहते पानी और अन्य जरूरी काम निपटा लें
नानपारा/बहराइच l मध्यांचल विद्युत वितरण खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता रंजीत कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र बेहड़ा पर 33 के वी नई विद्युत लाइन निर्माण कार्य जो 132 केवी विद्युत पारेषण उपकेंद्र नानपारा को किया जाना है जिस कारण नानपारा फीडर ,सहाबा, मटेरा,बेहड़ा, मोतीपुर, नवाबगंज, रायबोझा, बंजारन टांडा एवं एसएसबी कैंप रुपईडीहा की विद्युत आपूर्ति 17 फरवरी को सुबह 11 से शाम 5 तक पूर्णरूप से बाधित रहेगी ।
अधिशासी अभियंता ने उपभोक्ताओं से सहयोग देने की बात कही । अवर अभियंता ओमप्रकाश ने बताया कि सभी उपभोक्ता समय रहते बिजली से संबंधित पेयजल इत्यादि जरूरी काम निपटा लें।










