तीन दिवसीय राष्ट्रीय एकता विराट कुश्ती का आयोजन, पूर्व मंत्री ने किया उद्घाटन

  • पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने फीता काटकर किया उद्घाटन
  • यूपी समेत अन्य राज्यों के पहलवानों ने दंगल में दिखाया हुनर

जरवल/बहराइच। जरवल के नेहरू क्रीडा स्थल पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय एकता विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। कृष्ण जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने फीता काटकर दंगल का उद्घाटन किया।

दंगल का संचालन जरवल के मोहम्मद शादाब पहलवान ने किया। दंगल में जावेद गनी जम्मू कश्मीर मेवा थापा नेपाल और अयोध्या से पागल बाबा पूर्व से राजू पहलवान हरियाणा से राहुल पहलवान पंजाब से बग्गा पहलवान हरियाणा से यासीन पहलवान कलियर से कटप्पा पहलवान कर्नाटक से राजस्थान से बादल पहलवान ने अपने हुनर दिखाएं जिसे देख कर दर्शक आवक हो गए।

दंगल संचालक रज्जन पहलवान रहे। इसके अलावा दंगल में डॉक्टर चंद्रेश वर्मा असहाब शेख मोनिष डॉ हरीष उर्फ राजू मोहम्मद आबिद अली इम्तियाज शेख आवेश डॉक्टर आदिल रिजवान रिजवान तथा खान इमरान खान जिला पंचायत प्रतिनिधि का विशेष योगदान रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें