आवेरलोड वाहनों के खिलाफ चला अभियान, 13 वाहन सीज, 3.12 लाख का लगा जुमार्ना

कानपुर : आरटीओ प्रवर्तन अधिकारियों ने साढ़ क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला कर
बिना वाहन नंबर प्लेट, ओवरलोड एवं अनधिकृत संचालित वाहनों के विरुद्ध प्रवर्तन कार्रवाई करते हुए 13 वाहन निरुद्ध किए गए। इसके साथ ही लगभग 3.12 लाख का जुर्माना लगाया गया।

एआरटीओ प्रवर्तन अम्बुज भास्कर ने साढ़ थाना क्षेत्र उके अर्न्तगत हेलमेट, सीट बेल्ट और बिना एचएसआरपी नम्बर प्लेट के संचालित वाहनो की चेकिंग की।

चेकिंग के दौरान सडको पर चलने वाले ऐसे ओवरलोड वाहन जिनको पूर्व में भी चेतावनी दी गई थी साथ ही उनको जागरू किया गया था कि यातायात नियमो का पालन करे उसे अनदेखा न करे। बावजूद इसके कुछ वाहन संचालको ने नियम विरूद्ध वाहन को संचालन किया जिसके प्रवर्तन अधिकारी द्वारा पकडे जाने पर कार्यवाही की गई साथ ही 13 वाहनो पर सीज की कार्यवाही के साथ ही 3.12 लाख का जुमाना भी लगाया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें