
महाकुम्भ नगर । प्रयागराज महाकुम्भ के सेक्टर 19 में लगे एक शिविर में अचानक आग लगने से अफरा-तफारी मच गई। सूचना पर अग्नि शमन दस्ते के कर्मचारी दमकल गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। अभी तक कोई जनहानि की सूचना नहीं है। हालांकि, राहत की बात यह है कि इस बार भी किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है।
दो दिन पहले भी आग लगने की एक घटना हो चुकी थी, जब एक टेंट में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी और चार टेंट जल गए थे। ऐसे में सुरक्षा उपायों की और अधिक मजबूती की जरूरत महसूस होती है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारी लगातार इस पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन आग लगने के कारण और नुकसान का सही आकलन करना बाकी है। महाकुंभ जैसे बड़े आयोजनों में सुरक्षा और आग बुझाने की व्यवस्थाएं और भी सख्त की जानी चाहिए, ताकि श्रद्धालुओं की जानमाल का नुकसान न हो।
मुख्य अग्नि शमन अधिकारी महाकुम्भ प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कि मेला के सेक्टर 19 में एक शिविर में आग लगने की सूचना मिली है। दमकल कर्मी कई गाड़ियों के साथ पहुंचकर आग पर काबू पाने के लिए प्रयास किए जा रहें है। स्थिति नियंत्रण में है, अब तक किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। आग कैसे लगी यह अभी जानकारी नहीं मिल पायी है।