
- नो हेल्मेट, नो फ्यूल पर जिला पूर्ति अधिकारी का एक्शन
- निरीक्षण के दौरान बिना हेलमेट दिया जा रहा था तेल
सीतापुर। नो हेल्मेट, नो फ्यूल पर उल्लंघन करने वाली पांच पेट्रोल पंप पर जिला पूर्ति अधिकारी ने एक्शन लिया है। तहसील सिधौली क्षेत्र की आधा दर्जन पेट्रोल पंप को नोटिस जारी कर तीन दिनों में नियमों का उल्लंघन करने का जबाब मांगा है। वहीं जिला पूर्ति अधिकारी की इस कार्रवाई से पेट्रोल पंप के मालिकों में रोष छाया हुआ है।
जिला पूर्ति अधिकारी अखिलेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शासन का सख्त निर्देश है कि पेट्रोल पंप पर जो भी बिना हेलमेट के बाइक सवार तेल लेने आए उन्हें तेल कदापि ना दिया जाए। लेकिन पंप पर ऐसा नहीं हो रहा है। धड़ल्ले से पंपों पर तेल दिया जा रहा है। शासन के निर्देशों के क्रम में जब उन्होंने बीते दिनों से लेकर आज तक अलग-अलग तारीखों में पंपों का निरीक्षण किया तो पाया गया कि बिना हेलमेट के आने वाले लोगों को तेल दिया जा रहा है।
साथ ही इस अभियान से संबंधित कोई भी जागरूकता वाला बैनर भी नहीं पाया गया। जिससे उन्होंने तहसील क्षेत्र के आधा दर्जन पंपों को नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि जिन पंपों को नोटिस जहारी किया गया है उनमें वर्तिका सर्विस स्टेशन सिधौली, श्याम पेट्रोलियम, हमारा पंप बाड़ी सिधौली, तारा एनर्जी मुजफ्फरपुर सिधौली, आसेम साई फीलिंग स्टेशन बाड़ी सिधौली, गायता सर्विस स्टेशन अलमापुर सिधौली को नोटिस जारी किया गया है। सभी को तीन दिनों का समय दिया गया है कि वह अपना स्पष्टीकरण दें।












