
पनियरा, महराजगंज। विदेश भेजने के नाम पर ठगी कर पीड़ितों से न सिर्फ एक लाख पचास हजार रुपये की ठगी की गई बल्कि उन्हें फर्जी वीजा भी दिया गया और जब पीड़ितों ने अपना रुपया वापस मांगा तो उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई। इस मामले में पीड़ित की शिकायत को पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से लिया। जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ श्यामदेउरवा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक पनियरा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 13 रानी लक्ष्मीबाई नगर निवासी मेराज अहमद पुत्र वकील और गोरखपुर जिले के ग्राम करमहा निवासी तबरेज के मुताबिक श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के महदेवा निवासी क्यामुल पुत्र मदारी और धनहा निवासी अमरूल्लाह पुत्र नियामुल्लाह ने उन्हें विदेश भेजने का झांसा देकर एक लाख चालीस हजार रूपये नगद और दस हजार रूपये खाते में जमा करवा लिया।
बाद में आरोपीयों ने पीड़ितों को फर्जी वीजा देकर ठगी का शिकार बना लिया। जब पीड़ितों ने वीजा का जांच पड़ताल करवाया तो वह वीजा फर्जी निकला। जब उन लोगों ने अपने पैसे वापस करने की मांग की तो आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगे और पैसे लौटाने से इनकार कर दिया।
जिसके बाद पीड़ितों ने श्यामदेउरवा थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए तत्काल पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाई।
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने श्यामदेउरवा पुलिस को आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही का आदेश दिया। जिस पर श्यामदेउरवा पुलिस ने महदेवा निवासी क्यामुल पुत्र मदारी और धनहा निवासी अमरूल्लाह पुत्र नियामुल्लाह के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 00 49 धारा 318(2), 316(2), 351(2) दर्ज करते हुए अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।












