
- मध्यम वर्ग के लिए हितकारी है बजट
श्रावस्ती । केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में प्रस्तुत किए गए आम बजट को लेकर शनिवार को भिनगा स्थित भाजपा कार्यालय में उप्र सरकार में राज्यमंत्री संसदीय कार्य, चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य, परिवार कल्याण मयंकेश्वर शरण सिंह ने प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने बजट को मध्यम वर्ग के लिए हितकारी बताया। राज्यमंत्री ने कहा कि बजट में केंद्र सरकार ने किसानों व व्यापारियों के हिताें का भी पूरा ख्याल रखा है।
राज्यमंत्री ने कहा कि यह बजट विकसित भारत के रोडमैप को ध्यान में रखकर बनाया गया है। बजट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सबका साथ-सबका विकास विजन को साकार करने का प्रयास किया गया है। बजट में 12 लाख तक की आमदनी पर टैक्स शून्य करके मध्यम वर्ग के लोगों को बड़ी राहत दी गई है। इसके साथ ही किसानों के लिए प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना को शुरू करने की घोषणा की गई है। विश्वस्तरीय शिक्षा के माध्यम से युवाओं को सशक्त बनाने, अगले पांच वर्षों में 50 हजार अटल टिंकरिंग प्रयोगशालाएं स्थापित करने की भी घोषण की गई है।
मोदी सरकार के विनिर्माण क्षेत्र को डबल इंजन सरकार का दूसरा प्रमुख स्तंभ माना जाता है। इन उद्यमों की क्षमता को दो से ढाई गुना तक बढ़ाने, क्रेडिट कार्ड को आसानी से उपलब्ध कराने की दिशा में बजट में प्रावधान है। छोटे, मध्यम और बड़े उद्योगों के लिए राष्ट्रीय विनिर्माण मिशन की शुरुआत की गई है। भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रकाश त्रिपाठी, जिपं अध्यक्ष दद्दन मिश्र, जिपं सदस्य रमन सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष शंकर दयाल पांडेय, मीडिया प्रभारी संजू तिवारी मौजूद रहे।
विपक्ष पर किया कटाक्ष, बोले बजट समझना हो तो प्राइमरी में पढ़ें –
विपक्ष की ओर से बजट को दिल्ली चुनाव वाला बजट बताने के मीडिया के सवाल पर राज्यमंत्री ने सपा मुखिया अखिलेश यादव का नाम लिए बगैर कहा कि सुना है वे आस्ट्रेलिया में पढ़े हैं। इस लिए बजट को समझ नहीं पा रहे हैं। बजट समझने के लिए उन्हें परिषदीय स्कूल में पढ़ना होगा। उन्होंने कहा कि पहले विपक्ष कहता था कि बजट में मध्यम वर्ग के लिए कुछ नहीं रहता, अब जब बजट में मध्यम वर्ग का ख्याल रखा गया है तो उन्हें कोई जवाब नहीं सूझता।
जारी रहेगा मनरेगा –
मनरेेगा का बजट न बढ़ाए जाने के सवाल पर राज्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शपथ ग्रहण के बाद ही कहा था कि मनरेेगा कांग्रेस सरकार की सबसे बड़ी भूल है। हमारी सरकार मनरेगा को जारी रखेगी। यह योजना आगे भी चलती रहेगी।
डाक्टरों की डिग्री होगी आनलाइन –
राज्यमंत्री ने कहा कि निजी चिकित्सालयों की मनमानी व फर्जीवाड़े को रोकने के लिए अब डाक्टरों का आधार सत्यापन व डिग्री आनलाइन किया जाएगा। इससे एक चिकित्सक एक समय में एक ही निजी चिकित्सालय पर अपनी सेवाएं दे सकेगा। इससे एक डाक्टर की डिग्री पर संचालित होने वाले कई निजी चिकित्सालयों पर न सिर्फ अंकुश लगेगा बल्कि मरीजों को भी सुविधा होगी। प्रदेश में एमबीबीएस की सीटें बढ़ाई जाएंगी। इससे यहां के सरकारी अस्पताल में अच्छे चिकित्सक की तैनाती हो सकेगी।
पीपीपी माडल पर बनेगा मेडिकल कालेज –
राज्यमंत्री ने बताया कि जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए जल्द ही पीपीपी माडल पर मेडिकल कालेज स्थापित किया जाएगा। इससे यहां के लोगों को अच्छे इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। भाजपा की डबल इंजन सरकार आमजन की खुशहाली के लिए लगातार काम कर रही है।










