नेपाल से प्रयागराज जा रही तीर्थ यात्रियों से भरी बस महराजगंज में पलटी, 12 घायल

गाजीपुर, जनपद के महराजगंज में शनिवार की सुबह नेपाल से प्रयागराज जा रही तीर्थ यात्रियों से भरी एक बस पलट गई। हादसे में 12 लोग घायल हैं।

पुलिस अधीक्षक इरज राजा ने बताया कि नेपाल से 40 सीटर बस में श्रद्धालु सवार होकर महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे थे। बस गाजीपुर जनपद के शहर कोतवाली थाना अंतर्गत मिरनापुर महाराजगंज के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 12 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर है। सभी लोगों का इलाज कराया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें