Exams के दिन नजदीक, इन Gadgets से स्टूडेंट्स की तैयारी बनेगी और भी आसान!

useful mobile app for board exams 2018 Tricks: बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी  में मदद करेंगे ये मोबाइल Apps, Career Hindi News - Hindustan

स्कूलों में एग्जाम्स का वक्त पास आ गया है और छात्र अब अपनी पूरी मेहनत के साथ तैयारी में जुट गए हैं। एग्जाम की तैयारी में टेक्नोलॉजी भी छात्रों की मदद कर सकती है। यहां कुछ ऐसे Gadgets की सूची दी गई है, जो परीक्षा की तैयारी को और भी आसान बना सकते हैं। चलिए, इन पर एक नजर डालते हैं:

स्मार्टफोन या टैबलेट
स्मार्टफोन या टैबलेट परीक्षा की तैयारी में छात्रों के लिए बेहद सहायक हो सकते हैं। यदि इनका सही तरीके से उपयोग किया जाए, तो ये पढ़ाई को आसान बना सकते हैं। आजकल ऑनलाइन क्लासेस, नोट्स शेयरिंग और स्टडी मटेरियल एक्सेस करने में स्मार्टफोन का अहम रोल है। इसके अलावा, पढ़ाई से थोड़ी देर का ब्रेक लेकर एंटरटेनमेंट के लिए भी ये गैजेट्स काम आते हैं।

कंप्यूटर या लैपटॉप
स्मार्टफोन की तरह कंप्यूटर या लैपटॉप भी छात्रों के लिए उपयोगी हो सकते हैं। इससे वे अपने एकेडमिक पेपर्स को एक्सेस कर सकते हैं, मॉक टेस्ट और ऑनलाइन क्विज़ की प्रैक्टिस कर सकते हैं और स्टडी मटेरियल को रिवाइज कर सकते हैं। इसके अलावा, एग्जाम्स के बाद असाइनमेंट्स और अन्य काम करने में भी लैपटॉप की मदद ली जा सकती है। अगर आप किसी छात्र को गिफ्ट देना चाहते हैं और बजट कम है, तो लैपटॉप स्टैंड या लैपटॉप टेबल एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।

नॉइस कैंसलेशन हेडफोन
ये हेडफोन छात्रों के लिए बहुत फायदेमंद हो सकते हैं। कई बार घर पर पढ़ाई करते समय आसपास की बातचीत या शोर से छात्रों का ध्यान भटक सकता है। ऐसे में नॉइस कैंसलेशन हेडफोन शोर से बचाकर उन्हें अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने में मदद करेंगे।

इलेक्ट्रिक कैटल
सर्दियों में जब छात्रों को लगातार घंटों पढ़ाई करनी होती है, तो इलेक्ट्रिक कैटल उनके लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकता है। यह उन्हें बिना किसी परेशानी के अपनी चाय, कॉफी या अन्य पेय पदार्थ को गर्म करने में मदद करता है। रात में पढ़ाई करते समय यह गैजेट खासतौर पर काम आता है।

इस तरह के गैजेट्स से छात्र अपनी परीक्षा की तैयारी को और भी प्रभावी बना सकते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें