
लखनऊ डेस्क: ऋचा घोष को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जीत के बाद प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने अपनी विस्फोटक बैटिंग के दौरान नाबाद अर्धशतक जड़ा। वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात जायंट्स को 6 विकेट से हराया और डब्ल्यूपीएल के इतिहास में सबसे बड़े रन चेज का रिकॉर्ड भी बना दिया। आरसीबी के लिए ऋचा घोष ने शानदार प्रदर्शन किया, उन्होंने 27 गेंदों में नाबाद 64 रन बनाकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया। इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 4 छक्के लगाए।
गुजरात ने बैंगलोर को जीत के लिए 202 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे आरसीबी ने 18.3 ओवर में हासिल कर लिया। ऋचा घोष पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करने आईं और उन्होंने अपनी शानदार पारी से मैच को अपनी टीम के पक्ष में मोड़ दिया। कनिका आहुजा ने उनका साथ देते हुए नाबाद 30 रन बनाए।
ऋचा घोष को प्लेयर ऑफ द मैच के तौर पर ढाई लाख रुपए का इनाम मिला। यह राशि वीमेंस प्रीमियर लीग के हर मैच में प्लेयर ऑफ द मैच को दी जाती है। इसके साथ ही उन्हें सुपर स्ट्राइकर ऑफ द मैच का भी खिताब मिला।
ऋचा घोष का आरसीबी के लिए रिकॉर्ड तोड़ अर्धशतक –
ऋचा ने गुजरात के खिलाफ महज 23 गेंदों में हाफ सेंचुरी पूरी की। यह डब्ल्यूपीएल की पांचवीं सबसे तेज हाफ सेंचुरी है। डब्ल्यूपीएल में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड सोफिया डंक्ले के नाम है, जिन्होंने 2023 में आरसीबी के खिलाफ 18 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था। वहीं, शैफाली वर्मा ने 2023 में गुजरात जायंट्स के खिलाफ 19 गेंदों में हाफ सेंचुरी जड़ी थी।















U19 एशिया कप फाइनल: भारत-पाकिस्तान आमने-सामने, कुछ ही देर में खेल की शुरुआत