
- संगम स्नान करने आए कर्नाटक के श्रद्धालुओ की कार से नकदी व बैग गायब
- कर का शीशा तोड़कर उचक्कों ने समान किया गायब
प्रयागराज। नैनी महाकुम्भ में कर्नाटक से आए श्रद्धालुओ की कार से उचक्कों ने हजारों की नकदी कई बैग गायब कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी की मदद से उचक्कों के पहचान की कोशिश की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका। कर्नाटक के हसन इलाके से संगम स्नान करने आईं अमूल्या और अक्षय एमए ने बताया कि वह कर्नाटक से अपनी कार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर KA 09 MF 4644 है। उससे देर गुरुवार रात प्रयागराज पहुंचे। संगम स्नान के बाद वह शुक्रवार को वापस जाते समय नैनी सब्जी मंडी के पास चैंपियन साइकिल के कैंपस में मौजूद मंदिर में रुककर खाना बनाने लगे। दोपहर में खाना खाने के दौरान उचक्कों ने उनकी कार पंचर करके सीसा तोड़कर उसमें रखे चार बैग गायब कर दिए। जिसमें 20 हजार नकदी, मोबाइल फोन समेत कपड़े व जरूरी समान थे। श्रद्धालुओ ने मामले की जानकारी नैनी पुलिस को दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी मदद से उचक्कों का पता लगाने में जुटी है।