रिश्वत न मिलने पर 60 शिक्षकों का वेतन रोका,भ्रष्टाचार में फंसे बीएसए व स्टेनो

गोंडा: देवीपाटन मंडल के शिक्षा विभाग गोण्डा में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार की शिकायत सामने आई है। राम सरन सिंह, सेमरा कॉलोनी, गोंडा द्वारा की गई शिकायत में बीएसए स्टेनो और एक शिक्षक पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। शिकायत के अनुसार इन अधिकारियों पर मृतक आश्रितों की नियुक्तियों में धन उगाही. वेतन सत्यापन के नाम पर रिश्वत और शिक्षकों का शोषण करने का आरोप है।

देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने अपर निदेशक बेसिक शिक्षा को पत्र लिखकर स्थलीय एवं अभिलेखीय जांच कर रिपोर्ट एक सप्ताह के अन्दर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। शिकायतकर्ता राम सरन सिंह के अनुसार मृतक आश्रितों की नियुक्ति के लिए शिक्षकों से 45 लाख रुपये तक की मांग की जा रही है. जबकि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों से दो लाख रुपये लिए जाने की बात सामने आई है। इसके अलावा सत्यापन प्रक्रिया में भी धांधली के आरोप हैं, जिसमें सत्यापन रोककर रिश्वत मांगी जाती है। शिकायत में यह भी बताया गया है कि रिश्वत न देने वाले करीब 60 शिक्षकों का वेतनरोक दिया गया है. जिससे वे आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं।

बीएसए अतुल कुमार तिवारी ने बताया कि अध्यापक नौ बजे स्कूल जाते है और साढ़े आठ बजे की साइन बनाते है, सख्ती बरतने पर यह शिकायत की गयी है। रिपोर्ट हरि नारायण शुक्ल ब्यूरोचीपफ दैनिक भास्कर गोंडा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी देंगे शिक्षा मित्रों को ये लाभ रोहित शर्मा ने कहा- खिलाड़ियों से करनी चाहिए गंदी बात त्राल में सेना ने मार गिराए जैश के तीन आतंकी भारत विरोधी पोस्ट करने पर साइबर क्राइम मुख्यालय ने बंद किए 40 अकाउंट चीन ने फिर बदले अरुणाचल प्रदेश के स्थानों के नाम, भारत बोला- सुधर जाओ